सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर गोपालपुर चौक के समीप सवारी से भरी एक तेज रफ्तार टेम्पो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में टेम्पो में सवार करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बहादुरगंज भेजवाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
दुर्घटना में घायल हुए लोगों में रायसुद्दीन और शमीमा बेगम (दोनों लौचा निवासी), पप्पू हैमर और उनकी पत्नी बंदना तुड्डू (प्लासी निवासी) शामिल हैं।
घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सीय दल ने सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, किशनगंज रेफर कर दिया। जहां गंभीर अवस्था में घायलों का इलाज जारी है। बहादुरगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो के मालिक और चालक की पहचान करने के प्रयास कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से वाहन चलाते समय सतर्कता बरतने की अपील की है।