राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
संभावित बाढ़ एवं आपदा के मद्देनजर जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने सभी बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, ग्राम पंचायत के मुखिया, आपदा कार्य से जुड़े पदाधिकारी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आरडबल्यूडी, बिजली विभाग आदि अभियंताओं के साथ बैठक किया। जिलाधिकारी ने कहा कि नेपाल के इलाके में तेज बारिश होने के कारण नदियों के जल निस्सरण में वृद्धि हुई है हालांकि जिले में फिलहाल सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही है। आपदा प्रबंधन की दृष्टिकोण से सारे बीडीओ, सीओ , पंचायत के मुखिया अपने क्षेत्रों के आपदा मित्र से समन्वय स्थापित कर सूची तैयार करेंगे,तथा उनका दूरभाष नंबर सभी को शेयर करेंगे।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निम्न निर्देश दिए गए : –
- स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी दवाइयों का स्टॉक, ब्लीचिंग पाउडर, कार्बोलिक एसिड आदि का स्टॉक सभी प्रखंड में भरपूर मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए।
- आपदा से जुड़े सभी कर्मियों को लगातार मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया गया।
- सभी ग्राम पंचायत के मुखिया पंचायत में सभी आमजनों से समन्वय स्थापित करेंगे , उन्हें सही जानकारी देंगे ।
- पंचायत में विकास के कार्य बारिश के कारण बाधित नहीं होनी चाहिए।
- सभी के साथ कोऑर्डिनेट करके एसडीआरएफ टीम नियमित रूप से मॉक ड्रिल करेंगे।
- सभी बीडीओ, सीओ को नियमित रूप से क्षेत्र में घूम कर लोगों को जागरूक करेंगे।
- बाढ़ आश्रय स्थल का बेसिक फैसिलिटी का भौतिक सत्यापन कर जांच करेंगे।
8.अफवाहों पर ध्यान नही देंगे । यदि किसी भी स्तर पर अफवाह फैलायी जाती है तो ऐसे शरारती तत्वों की पहचान कर कठोर करवाई भी की
जाएगी । - सभी प्रखंड-अंचलों में कंट्रोल रूम चालू करते हुए कंट्रोल रूम का नंबर सभी को जारी का निदेश दिया गया ।10. जिला कंट्रोल रूम 24×7 कार्यरत है । जिसका नंबर है- 06456 225152 है । आपदा संबंधित सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।