Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्वच्छता को लेकर नगर परिषद के साथ शहर के होटल, फूड स्टॉल व रेस्टोरेंट संचालकों के साथ बैठक आयोजित।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज शहर के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान की अध्यक्षता में शहर के होटल, फूड स्टॉल व रेस्टोरेंट संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में नप क्षेत्र अंतर्गत सभी होटल व रेस्टोरेंट, फूड स्टॉल संचालक शामिल हुए। बैठक में होटल व रेस्टोरेंट में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने, गीले व सूखे कचरे के प्रबंधन और ट्रेड लाइसेंस को लेकर बातचीत की गई।

बैठक में कहा गया कि प्लास्टिक के इस्तेमाल से कैंसर जैसी घातक बीमारी का खतरा लगातार बढ़ रहा है, इसलिए सभी होटल, रेस्टोरेंट व फूड स्टॉल संचालकों से शहरवासियों की सेहत और पर्यावरण का ख्याल रखते हुए प्लास्टिक पर रोक लगाने को कहा गया।

साथ ही बैठक में कचरा प्रबंधन को लेकर कहा गया कि नप सूखे कचरे का उठाव करेगी, लेकिन गीले कचरे का निष्पादन संचालकों द्वारा नियमों के तहत किया जाए। वहीं, सड़कों पर गंदगी यत्र-तत्र न फेंकने की हिदायत दी गई। एक सप्ताह के अंदर नप के निर्देशों का पालन करने की चेतावनी दी गई।

बैठक में नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि सबके सहयोग के बिना शहर को क्लीन व ग्रीन बनाना संभव नहीं है। शहर को क्लीन व ग्रीन बनाने में नप का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के इस्तेमाल से कैंसर का खतरा लगातार बढ़ रहा है और पर्यावरण पर भी इसका असर पड़ता है। उन्होंने नप के निर्देशों का पालन करते हुए प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने की अपील की।

वहीं, होटल, फूड स्टॉल व रेस्टोरेंट से निकलने वाले सभी तरह के अवशिष्ट का सही और नियमानुसार प्रबंधन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि तय समय सीमा के बाद जो नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *