सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज के खोदागंज क्षेत्र में बन रहे उप-स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है। इसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को लिखित शिकायत देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बहादुरगंज प्रखंड के मोहम्मदनगर पंचायत के खोदागंज क्षेत्र में निर्माणाधीन उप-स्वास्थ्य केंद्र में घटिया गुणवत्ता की सामग्री, जैसे लोकल बालू, गिट्टी, निम्न गुणवत्ता के सीमेंट और लोहे का उपयोग किया जा रहा है। इस वजह से ग्रामीणों में लंबे समय से असंतोष बना हुआ है।
शनिवार को पंचायत के रोहित सिन्हा, असगर आलम, फिरोज आलम, शुभम सिन्हा, राहुल सिन्हा समेत कई ग्रामीणों ने बहादुरगंज प्रखंड कार्यालय जाकर बीडीओ सुरेंद्र तांती को लिखित आवेदन सौंपा। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की तत्काल जांच करवाने और दोषी संवेदक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इस पर बीडीओ सुरेंद्र तांती ने कहा, “ग्रामीणों की शिकायत प्राप्त हो चुकी है। मामले की जांच कराई जाएगी और यदि अनियमितता पाई गई, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” ग्रामीणों ने भी चेतावनी दी है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।