सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज नगर एवं प्रखंड क्षेत्र की बाजारों मे प्रतिबंधित किए गए पोलिथिन की बिक्री एक बार फिर प्रारंभ हो गई है। बहादुरगंज नगर प्रशासन द्वारा छापेमारी अभियान मे सुस्ती बरते जाने के कारण उजले एवं काले रंग की पॉलीथिन पुनः बाजारों मे स्थित दुकानों एवं आमजनो के हाथों मे दिखने लगी है। सब्जी दुकानदारों, किराना दुकानदारों से लेकर फल विक्रेताओं तक व अन्य सामान बेचने वालों के द्वारा अब प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग अब धड़ल्ले से जारी है। हालाँकि विगत कुछ माह पूर्व तो व्यवसाईगण चोरी छिपे पॉलीथिन की बिक्री एवं इस्तेमाल करते देखे जा रहे थे परन्तु अब तो खुलेआम बिना किसी रोकटोक के पोलिथिन की बिक्री धड़ल्ले से बाजारों मे जारी है। दुकानदार भी अब कपड़े से बने थैले का प्रयोग कम एवं पॉलीथिन का उपयोग ज्यादा करने लगे है। जिससे की पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने के मामले पर अब प्रश्न चिन्ह लगने लगा है। जहाँ मुख्य रूप से नगर क्षेत्र की झाँसी रानी चौक, बमभोला चौक, कॉलेज चौक, रजिस्ट्री ऑफिस चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर दुकानदार सफेद व काले पॉलीथिन मे सामान देते नजर आ जाएंगे। हालाँकि पॉलीथिन बंद होने की शुरुवाती कगार पर नगर प्रशाशन के द्वारा सख्ती बरतते हुए कई दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूली किया गया था परन्तु अब वह भी ठंडे बस्ते मे जाता प्रतीत हो रहा है।
