सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर के समीप स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र मे प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों मे अध्ययनरत शून्य से अठारह वर्ष तक की आयु सीमा वाले दिव्यांग छात्र/छात्राओं के दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्माण हेतु एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ विशेष शिविर के दौरान प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों मे अध्ययनरत शून्य से अठारह वर्ष तक की आयु सीमा वाले दिव्यांग छात्रों को शिक्षकों के माध्यम से बच्चों के अभिभावक के साथ प्रखंड संसाधन केंद्र बुलाकर उनकी दिव्यांगता की जांच मेडिकल टीम के द्वारा की गई एवं उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाया गया। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेनू कुमारी ने बताया कि जिला पदाधिकारी किशनगंज श्रीकांत साश्त्री के निर्देश पर बुधवार के दिन बहादुरगंज प्रखंड संसाधन केंद्र में दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र ऑनलाइन करवाने हेतु एक दिन का विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे कि बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक डॉ नेसार अहमद की अध्यक्षता में डॉक्टरों की टीम के द्वारा दिव्यांगजनो की शारीरिक जांच कैम्प में ही कर उनका प्रमाण पत्र निर्माण करवाया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनो की पहचान के साथ ही साथ उनका आत्मसम्मान देना है एवम सरकारी योजनाओं का लाभ भी सभी दिव्यांगजनो को मिल सके साथ ही साथ राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांगजनो का एक विशिष्ट पहचान पत्र हो। जहाँ इस शिविर मे प्रखंड क्षेत्र से आए कुल तीस छात्रों का दिव्यांगता जाँच कर उनका प्रमाण पत्र निर्माण कार्य किया गया।