सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुआबारी गाँव के वार्ड 09 स्थित एक घर में फंदे से लटका एक व्यक्ति का शव मिला जिसकी सुचना मिलते ही पुरे गावँ मे अफरा – तफरी का माहौल उतपन्न हो गया। जहां ग्रामीणों की सुचना पर बहादुरगंज थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भिजवाकर अग्रतर कार्यवाही मे जुट गयी। वहीँ मृतक व्यक्ति की पहचान शमिस अख्तर पिता स्व जमीरुद्दीन गुआबारी वार्ड 09 निवासी के रुप में हुई है।
विश्वसनीय सूत्रों कि माने तो मृतक शमिस अख्तर एवं उनकी पत्नी के बीच विगत कई माह से आपसी विवाद चल रहा था। शनिवार की देर रात विवाद ज्यादा बढ़ जाने पर शमिस अख्तर ने अपने घर की रसोई में फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी हुई है, जल्द ही विधि सम्मत कार्यवाही की जायगी।
