बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत समेश्वर पंचायत के बिलासी गावँ मे आयोजित होने वाले श्री श्री 108 हरिनाम संकीर्तन समारोह को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जहां इस कलश यात्रा मे 151 महिलाओं एवं कुंवारी कन्याओ के द्वारा कलश उठाकर पवित्र जल हेतु अष्टयाम स्थल से निकलकर लोहागाड़ा हाट के समीप स्थित कनकई नदी के घाट तक पहुंची जहां नदी के पावन जल को भरकर अष्टयाम स्थल तक वापस आई। जहां पावन जल से पूर्ण विधि विधान के साथ पूजन किया गया। वहीं कमिटी कार्यकर्ताओ ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार कि संध्या से श्री श्री 108 हरिनाम संकीर्तन समारोह प्रारम्भ होकर लगातार 60 घंटे तक चलेगी। जहां भक्तों के आवागमन सहित बैठने एवं सुरक्षा संबंधित सभी प्रकार कि व्यवस्थाएं कमिटी के माध्यम से पूर्ण कर ली गई है।
सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत समेश्वर पंचायत के बिलासी गावँ मे आयोजित होने वाले श्री श्री 108 हरिनाम संकीर्तन समारोह को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जहां इस कलश यात्रा मे 151 महिलाओं एवं कुंवारी कन्याओ के द्वारा कलश उठाकर पवित्र जल हेतु अष्टयाम स्थल से निकलकर लोहागाड़ा हाट के समीप स्थित कनकई नदी के घाट तक पहुंची जहां नदी के पावन जल को भरकर अष्टयाम स्थल तक वापस आई। जहां पावन जल से पूर्ण विधि विधान के साथ पूजन किया गया। वहीं कमिटी कार्यकर्ताओ ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार कि संध्या से श्री श्री 108 हरिनाम संकीर्तन समारोह प्रारम्भ होकर लगातार 60 घंटे तक चलेगी। जहां भक्तों के आवागमन सहित बैठने एवं सुरक्षा संबंधित सभी प्रकार कि व्यवस्थाएं कमिटी के माध्यम से पूर्ण कर ली गई है।
Leave a Reply