सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बिजली विभाग बहादुरगंज परिक्षेत्र की विद्युत आपूर्ति की स्थिति को सुधारने में नाकाम है। हल्की बारिश और हवा के वेग को भी बर्दाश्त नहीं कर पाती है यहां की बिजली। विभागीय लापरवाही के बीच एक बार फिर रविवार की रात से ही लोगों को बिजली गुल होने का सामना करना पड़ा है। रविवार की रात हुई हल्की बारिश व हल्की आंधी में ही बिजली गुल हो गई, जो घंटों तक वापस नहीं आई। बिजली बाधित होने का कारण जहां बिजली विभाग 33 हजार की सप्लाई में तार-पोल टूटने तथा ठनका के कारण इंसुलेटर में गड़बड़ी होना बता रहा है, वहीं उपभोक्ताओं की मानें तो यह नाकामी बिजली विभाग की कोई नई नहीं है। बारिश तो प्रकृति का नियम है, पर बिजली सप्लाई इस तरह घंटों तक बाधित होना विभागीय नाकामी ही कहा जा सकता है। जबकि आए दिन विभाग द्वारा घंटों बिजली आपूर्ति बाधित कर ठीक करने की बात कही जाती है, बावजूद इसके स्थिति शून्य ही है। बिजली सप्लाई बंद होने से उपभोक्ता परेशानी में रहे। लोगों के घरों की पानी की टंकी सूख गई। आधुनिक युग के आवश्यक संसाधन मोबाइल का चार्ज भी समाप्त होने से लोग परेशान रहे। बिजली की अनियमितता का दंश सिर्फ कमजोर तबके के परिवार को ही झेलने की नौबत नहीं आती है, बल्कि जिनके घर में इन्वर्टर है, उनका इन्वर्टर भी घंटों बिजली गायब रहने के कारण फेल कर जाता है। अनियमित बिजली आपूर्ति व्यवस्था से उपभोक्ताओं में आक्रोश है।