• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला स्थापना दिवस और मकर संक्रांति के अवसर पर विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की हुई संयुक्त ब्रीफिंग, जिला नियंत्रण कक्ष को दे सकते है आवश्यक सूचना।

सारस न्यूज, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला एवं पुलिस अधीक्षक किशनगंज डॉ इनाम उल हक के द्वारा निर्गत संयुक्त आदेश के आलोक में एडीएम अनुज कुमार ने मकर संक्रांति और जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम में विधि व्यवस्था हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से संबोधित किया। एडीएम ने सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि आवंटित किए गए कर्तव्य और दायित्वों का ससमय निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। जिला स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम आमजन के लिए काफी उत्साह और उमंग से सराबोर रहेगा, इसलिए सजग और सतर्क रहकर कर्तव्यों का अनुपालन करेंगे। साथ ही मकर संक्रान्ति पर लोग नदियों और घाट पर स्नानादि करते है। इसलिए भीड़ भाड़ वाले स्थल पर काफी संवेदनशील रहेंगे।डीएम के द्वारा जिला स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्वाह्न 11:00 बजे से किया जाएगा। पुनः संध्या 05ः00 बजे अपराह्न में खगड़ा स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्धारित है। उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता अधिक है इसलिए लागातार निगरानी करते रहेंगे। मजिस्ट्रेट विशेष कर ध्यान देंगे कि वीआईपी दीर्घा और विशेष अन्य दीर्घा में उनके लिए अनुमान्य अतिथि हो प्रवेश करें, सभी आम जनों के लिए कार्यक्रम में स्थान भी निर्धारित है।प्रेस दीर्घा,महिला व बच्चो की दीर्घा, कर्मचारी दीर्घा तैयार किए गए है।

उन्होंने जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06456 225152 सभी दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को मोबाईल में सेव करने का निर्देश दिये। खगड़ा स्टेडियम समेत शहर में जिला स्थापना दिवस के मौके पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। सभी पुलिस पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने आवंटित स्थल पर ससमय पहुंचकर विधि-व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। गश्ती दल अपने-अपने क्षेत्रों में गश्ती करते रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष से भी लगातार सभी मुख्य स्थलों और स्टेडियम की गतिविधियों पर पैनी नजर रहेगी।

सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि लगातार सक्रिय रहकर जिला स्थापना दिवस और मकर सक्रांति को सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न करायेंगे। सभी चेक प्वाइंट पर लागातार सभी गाड़ियों को जाॅच करने का निर्देश दिये। इसके अलावे क्यूआरटी, मोटरसाईकिल पुलिस एवं विशेष पुलिस दल का गठन किया गया है जो कार्यक्रम समाप्ति तक लगातार सक्रिय रहेंगे।
शांतिपूर्ण पर्व और जिला स्थापना दिवस समारोह के किए जिलांतर्गत 3 गश्ती दल दंडाधिकारी समेत लगभग 115 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी कार्यरत रहेंगे। जिला के सभी प्रखंड तथा मुख्य चौक चौराहे पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे। 07 दंडाधिकारी (महिला समेत) सुरक्षित रूप से रखे गए है।

मकर संक्रांति पर्व हेतु मनोज कुमार अपर समाहर्त्ता (लोक शिकायत) तथा जिला स्थापना दिवस हेतु अनुज कुमार अपर समाहर्त्ता (राजस्व) वरीय प्रभार में रहेंगे। विधि व्यवस्था का दायित्व एसडीएम और एसडीपीओ को सौंपा गया है। जिला स्थापना दिवस पर 14 जनवरी और 15 जनवरी के कार्यक्रम हेतु शहरी क्षेत्र किशनगंज में 56 स्थल पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 3 गश्ती दल में पदाधिकारी तैनात रहेंगे।
इस दौरान डीएम और एसपी पदाधिकारी द्व्य ने मकर संक्रांति और जिला स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *