आगामी मुहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर स्थित महानंदा सभागार में एक उच्चस्तरीय शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक श्री सागर कुमार ने संयुक्त रूप से की।
बैठक की शुरुआत में डीएम महोदय ने हाल ही में कार्यभार ग्रहण करने वाले अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनिकेत कुमार का परिचय कराया और उन्हें जिले के जनप्रतिनिधियों तथा समिति के सदस्यों से रूबरू कराया।
बैठक के दौरान सभी समुदायों के प्रतिनिधियों और शांति समिति सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखते हुए उत्सव को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने का संकल्प दोहराया। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मुहर्रम के अवसर पर किसी भी प्रकार के आग के प्रयोग, जैसे कि आतिशबाज़ी या मशाल, पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही, जुलूसों में प्रयुक्त माइकिंग में मर्यादित भाषा का उपयोग अनिवार्य होगा।
सदस्यों ने नगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान तेज करने, मुख्य मार्गों पर पानी का छिड़काव सुनिश्चित करने, विशेष बिजली आपूर्ति प्रबंधन, पुलिस बल की चाक-चौबंद व्यवस्था तथा नशे पर नियंत्रण हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाने जैसे कई सुझाव भी दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री सागर कुमार ने जानकारी दी कि शांति बनाए रखने के लिए जिले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है और आवश्यकता अनुसार बाहर से भी अतिरिक्त बल बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि एक किलोमीटर के क्षेत्र में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई हो सके।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिना वैध लाइसेंस के किसी भी प्रकार का ताजिया या जुलूस निकालना पूरी तरह निषिद्ध रहेगा। अफवाह फैलाने या सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश प्रसारित करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने कहा कि किशनगंज जिले की गंगा-जमुनी तहजीब इसकी पहचान रही है और सभी समुदायों की सहभागिता से इसे कायम रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने आग्रह किया कि किसी भी विवाद की स्थिति में उसे स्थानीय संवाद के जरिए सुलझाया जाए और प्रशासन को तुरंत सूचित किया जाए।
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि युवाओं को जागरूक करने के लिए छोटे-छोटे वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से उन्हें साझा किया जाए, जिससे उन्हें त्योहार से संबंधित नियमों की पूरी जानकारी हो।
अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनिकेत कुमार ने समिति सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने स्वयंसेवकों को सक्रिय रखें और भीड़ प्रबंधन में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने पुनः जोर देकर कहा कि मुहर्रम में आग से जुड़ी सभी गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी।
बैठक में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी, पुलिस विभाग के प्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य और सभी समुदायों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सारस न्यूज़, किशनगंज।
आगामी मुहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर स्थित महानंदा सभागार में एक उच्चस्तरीय शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक श्री सागर कुमार ने संयुक्त रूप से की।
बैठक की शुरुआत में डीएम महोदय ने हाल ही में कार्यभार ग्रहण करने वाले अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनिकेत कुमार का परिचय कराया और उन्हें जिले के जनप्रतिनिधियों तथा समिति के सदस्यों से रूबरू कराया।
बैठक के दौरान सभी समुदायों के प्रतिनिधियों और शांति समिति सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखते हुए उत्सव को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने का संकल्प दोहराया। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मुहर्रम के अवसर पर किसी भी प्रकार के आग के प्रयोग, जैसे कि आतिशबाज़ी या मशाल, पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही, जुलूसों में प्रयुक्त माइकिंग में मर्यादित भाषा का उपयोग अनिवार्य होगा।
सदस्यों ने नगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान तेज करने, मुख्य मार्गों पर पानी का छिड़काव सुनिश्चित करने, विशेष बिजली आपूर्ति प्रबंधन, पुलिस बल की चाक-चौबंद व्यवस्था तथा नशे पर नियंत्रण हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाने जैसे कई सुझाव भी दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री सागर कुमार ने जानकारी दी कि शांति बनाए रखने के लिए जिले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है और आवश्यकता अनुसार बाहर से भी अतिरिक्त बल बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि एक किलोमीटर के क्षेत्र में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई हो सके।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिना वैध लाइसेंस के किसी भी प्रकार का ताजिया या जुलूस निकालना पूरी तरह निषिद्ध रहेगा। अफवाह फैलाने या सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश प्रसारित करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने कहा कि किशनगंज जिले की गंगा-जमुनी तहजीब इसकी पहचान रही है और सभी समुदायों की सहभागिता से इसे कायम रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने आग्रह किया कि किसी भी विवाद की स्थिति में उसे स्थानीय संवाद के जरिए सुलझाया जाए और प्रशासन को तुरंत सूचित किया जाए।
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि युवाओं को जागरूक करने के लिए छोटे-छोटे वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से उन्हें साझा किया जाए, जिससे उन्हें त्योहार से संबंधित नियमों की पूरी जानकारी हो।
अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनिकेत कुमार ने समिति सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने स्वयंसेवकों को सक्रिय रखें और भीड़ प्रबंधन में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने पुनः जोर देकर कहा कि मुहर्रम में आग से जुड़ी सभी गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी।
बैठक में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी, पुलिस विभाग के प्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य और सभी समुदायों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Leave a Reply