राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज नगर के लोहार पट्टी क्षेत्र में रामनवमी के अवसर पर झंडा स्थापित कर रहे एक युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नशे में धुत टोटो चालक एवं उसके साथी ने मामूली विवाद में युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की तत्परता से दोनों आरोपियों को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है, जब अमर कुमार बसाक नामक युवक धार्मिक झंडा लगाने के दौरान सड़क किनारे खड़े एक टोटो से रास्ता अवरुद्ध होने की बात कहते हुए चालक से वाहन थोड़ा आगे करने का अनुरोध कर रहा था। इसी दौरान टोटो चालक, जो कथित रूप से नशे की हालत में था, ने अपने साथी के साथ मिलकर अमर कुमार पर हमला कर दिया।
हमले में घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना ले गई।
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में दोनों आरोपियों के नशे में होने की पुष्टि हुई है। पीड़ित युवक की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।