राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
असम से तारापीठ मां काली का दर्शन करने के लिए स्कॉर्पियो पर सवार होकर 6 व्यक्ति जा रहा था। वही इस दौरान फरिंगगोला चेक पोस्ट पर शराब पीने एवं शराब तस्करों के विरुद्ध जांच अभियान चलाई गई। जांच अभियान के दौरान फरिंगगोला चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा स्कॉर्पियो को रुकवाया गया। रुकवा कर उत्पाद विभाग की टीम ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली तलाशी के दौरान 1.350 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। वही मध्य निषेध अधिनियम के तहत 1.350 लीटर विदेशी शराब के साथ 6 व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही स्कॉर्पियो को जप्त कर लिया गया। गिरफ्तार सभी 6 व्यक्ति को बुधवार को मध्य निषेध अधिनियम के तहत सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।