बीरबल महतो, सारस न्यूज़, गलगलिया।
गलगलिया थाना क्षेत्र में दिवा गश्ती के दौरान सहनी टोला मोड़ के पास ग़लगलिया पुलिस ने चार बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को पकड़कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं उसके साथ दूसरा युवक मौका देख भागने में सफल रहा। जानकारी के मुताबिक बुधवार को गलगलिया थाना के एसआई अजय सिंह पुलिस बल के साथ दिवा गश्ती में नेपाल बॉर्डर की ओर से लौटने के क्रम में जैसे ही सहनी टोला मोड़ के पास पहुंचे तो पुलिस ने वाच किया कि बंगाल की ओर से दो युवक झोला में कुछ लेकर चले आ रहे हैं। आपत्ति जनक सामान होने की आशंका पर उन्हें रोका गया तो दोनों भागने लगे। दोनों को जब पुलिस ने खदेड़ा तो उनमें से एक युवक जिसके हाथ में झोला था उसे दबोच लिया गया वहीं दूसरा युवक भाग निकला। पकड़ा गया युवक का झोला चेक करने पर उसमें से विदेशी शराब का चार बोतल बरामद हुआ।
इस संबंध में गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया कि शराब के साथ पकड़ा गया युवक गलगलिया थाना क्षेत्र के निचानटोला निवासी दिलीप सहनी (उम्र 26 वर्ष) पिता जगदीश सहनी के रूप में पहचान की गई हैं। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध थाना कांड संख्या 31/21 दर्ज कर नई बिहार राज्य मद्द निषेध उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) 41(एक) के तहत कार्रवाई करते हुए कोरोना जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में गुरुवार को जेल भेज दिया है। वहीं इस धंधे में संलिप्त मौके से फरार युवक को पकड़ने हेतु पुलिस अभियान में जुट गई है।