विजय कुमार गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
रेल मंत्रालय के दिशा-निर्देश पर सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में 30 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर गलगलिया रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार को ग्राम सभा बैठक का आयोजन कर स्थानीय लोगों को भ्रष्टाचार का विरोध करने और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई गई।
रेलवे कॉमर्शियल डिपार्टमेंट के सीएमआई जे०के दत्ता ने ग्राम सभा में उपस्थित भातगाँव पंचायत के पंसस प्रतिनिधि मनोज गिरी, पूर्व मुखिया गणेश राय एवं बुधन पासवान, वार्ड सदस्य विशाल गुप्ता, राम निवास राय के अलावे ग्रामीणों में शोभाकांत पोद्दार, पंकज मंडल, मुन्ना खान सहित दर्जनों लोगों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा :-
जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन, ना तो रिश्वत लूँगा और ना ही रिश्वत दूंगा, सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करने, जनहित में कार्य, अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करने भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेन्सी को करने हेतु प्रतिज्ञा दिलाई। इस प्रतिज्ञा शपथ का उद्देश्य अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्रामीणों की गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी एवं पारदर्शिता बरतने और भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्ती से लड़ने के प्रति वचनबद्धता को सुदृढ़ करना है।
