विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
होली के मौके पर असमाजिक तत्व क्षेत्र के लोगों की शांति में खलल न डाले इसलिए गुरुवार को गलगलिया पुलिस के साथ थानाध्यक्ष राकेश कुमार व अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने की साथ ही पुलिस की टीम ठाकुरगंज सहित सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया पहुंची। मुख्य सडक़ होकर गलगलिया बाजार एवं बॉर्डर के भीड़भाड़ वाले इलाकों से गुजरा। इस दौरान प्रशासन ने यह संदेश दिया कि अगर किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और उपद्रवियों को चेतावनी दी कि किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रसाशन ने फ्लैग मार्च निकालकर असमाजिक तत्वों को आगाह किया कि अगर शांति में खलल डाली तो वे बख्शे नहीं जाएंगे। इस बार होली और जुम्मे की नमाज एक ही दिन होने से पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। इसके लिए एसपी सागर कुमार ने पूरी प्लानिंग कर ली है। अभी से ही जिले के सभी थानों को निर्देशित कर दिया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में कड़ी नजर रखे। और असमाजिक तत्वों को समझा दे कि शांति पूर्वक रहे।
इस मौके पर ठाकुरगंज इंस्पेक्टर संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी, बीडीओ अहमर अब्दाली, एसआई विनीता कुमारी, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्धार्थ दुबे, गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित भारी संख्या में बिहार पुलिस के जवान शामिल रहे।
