राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर के धर्मशाला रोड निवासी पत्रकार मयंक प्रकाश के पुत्र तथा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 4 के छात्र हार्दिक प्रकाश ने अपनी छोटी सी उम्र में शतरंज में अंतर्राष्ट्रीय फिडे रेटेड खिलाड़ी बनने की सफलता प्राप्त की है। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संघ (FIDE) ने हार्दिक को 1504 अंतर्राष्ट्रीय फिडे रेटिंग प्रदान की है।
इस संबंध में जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि हार्दिक ने चेस क्रॉप्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर हाल ही में पटना में आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में नेपाल, श्रीलंका सहित भारत के तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार सहित विभिन्न राज्यों के कुल 344 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
इस प्रतियोगिता में हार्दिक ने पटना के 1461 रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी पार्थव और 1537 रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी सुमित कुमार को हराया, जबकि 1483 रेटिंग प्राप्त मनीष त्रिवेदी के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ किया। इन उपलब्धियों के आधार पर फिडे ने उन्हें 1504 रेटिंग प्रदान की है।
हार्दिक की इस उपलब्धि पर चेस क्रॉप्स की ओर से उनके निजी शतरंज प्रशिक्षक रोहन कुमार, संघ के उपाध्यक्ष कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, राकेश जैन, विमल मित्तल, डॉ. एम. आलम, विनीत अग्रवाल, डॉ. नुसरत जहां, डॉ. के.के. कश्यप, अविनाश अग्रवाल, सुरोजित दास, निशान सिंह, राकेश रंजन जायसवाल, मनीष दफ्तरी, पंकज भार्गव, अतुल रौशन, सुजय मिश्रा, अभिषेक मंडल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी है।