राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज
किशनगंज मुख्यालय के रुईधासा मैदान से रामनवमी के मौके पर एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस यात्रा का आयोजन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में किया गया। शोभा यात्रा में कलाकारों ने भगवान राम के रूप में अपनी प्रस्तुति दी, जो आम जनता का ध्यान आकर्षित कर रही थी।
यह शोभा यात्रा रुईधासा मैदान से शुरू होकर डे मार्केट, हॉस्पिटल रोड, गांधी चौक, सौदागर पट्टी रोड, फल चौक, नाम चंद रोड, महावीर मार्ग, धर्मशाल रोड और कैल्टेक्स चौक से होते हुए पूरव पाली रोड स्थित भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर में समाप्त हुई।