सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बसाक टोला के निकट बाइक सवार चार बदमाशों ने चाकू के बल पर पिरित पक्ष के बाइक को ठोकर मारकर सरक पर गिराकर पिरीत पक्ष से पचास हजार रुपए सहित जेवरात छिनतई की घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकले। जहां पिरित पक्ष के द्वारा घटना के उपरांत घटना की लिखित सूचना बहादुरगंज पुलिस को उपलब्ध कराते हुए न्याय की फरियाद लगाई है।
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए पिरित मो मुकीम ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के घर से पचास हजार रुपए उधारी लेकर आज अहली सुबह बसाक टोला के रास्ते अपने पूरे परिवार के साथ बाइक से अपने घर सताल इस्तमरार लौट रहा था।जहां रास्ते में बसाक टोला स्थित कन्हैया किराना दुकान के समीप दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पीछा कर चाकू की नोक पर पिरित को बाइक रोकने पर मजबूर किया।वहीं पीड़ित द्वारा बाइक नही रोकने पर पिरित के बाइक को ठोकर मारकर सरक पर गिरा दिया एवम पीड़ित के पैंट के जेब में रखे 50 हजार रूपए सहित पिरीत की पत्नी का जेवरात को लेकर मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की लिखित सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।