देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के बिशनपुर बाजार स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बन कर तैयार है। भवन निर्माण कार्य पूरा हुए कई महीने गुजर गए। इसके बाद भी अबतक इसका उद्घाटन नहीं हुआ है। इससे लोगों में शासन प्रशासन एवं विभाग के प्रति नाराजगी है। पंचायत के मुखिया पिंटू कुमार चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता कमल किशोर अग्रवाल, राम गोपाल अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, सुशील गर्ग, राजेंद्र खेतावत, शंकर चौधरी, सज्जन बंसल, अजय आर्या, अनुराग मित्तल, शाहनवाज हैदर, केपी आर्या इत्यादि ने कहा कि बिशनपुर एवं आसपास के लोग सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रह रहे हैं। काफी कोशिश के बाद बिशनपुर बाजार में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए लाखों की लागत से बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा किया गया है लेकिन उद्घाटन का कोई अता-पता नहीं है। अस्पताल परिसर अब मवेशियों का चारागाह बनता दिख रहा है। उन्होंने डीएम तुषार सिंगला एवं स्वास्थ्य विभाग का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए यहां चिकित्सक एवं स्वास्थ्य सेवा बहाल कराने की मांग की है।
