Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कोचाधामन में भीषण अग्निकांड: तीन परिवारों का घर जलकर राख, मवेशियों की मौत

प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।

कोचाधामन/किशनगंज: प्रखंड के बुआलदह पंचायत के वार्ड संख्या आठ स्थित तालबाड़ी गांव में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने से तीन परिवारों के घर जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक अरशद, अनीश और मैनुद्दीन के घर पूरी तरह जल चुके थे।

इस आगजनी में न केवल घरों का भारी नुकसान हुआ, बल्कि तीन गाय, दो बछड़े और तीन बकरियों की जलकर मौत हो गई। अचानक आग लगने से गांव में अफरातफरी मच गई। आग की लपटें देखते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया।

घटना की सूचना मिलते ही मुखिया अबू नसर, पैक्स अध्यक्ष जूनेद, राजस्व कर्मचारी मु. इस्लाम उद्दीन और वार्ड सदस्य मु. असलम आलम मौके पर पहुंचे और आग से हुई क्षति का जायजा लिया। मुखिया अबू नसर और पैक्स अध्यक्ष जूनेद आलम ने अपने स्तर से पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री और नगद सहायता प्रदान की।

इस अग्निकांड से गांव में शोक और दहशत का माहौल है। प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है, ताकि वे अपने नुकसान की भरपाई कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *