राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज में उत्पाद विभाग ने शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 406.620 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई कदम रसूल के समीप की गई, जहां से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
उत्पाद विभाग के निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता और निरीक्षक सुनील कुमार साव के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा इस जांच अभियान को अंजाम दिया गया। जांच के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब पाई गई।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान:
- अविनाश कुमार
- निक्कू कुमार
(दोनों निवासी – मधेपुरा जिला, बिहार)
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी बंगाल से शराब लेकर मधेपुरा की ओर जा रहे थे। उत्पाद विभाग ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर स्वास्थ्य जांच कराई और फिर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। साथ ही, शराब ढोने में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है।
यह कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की एक और सफलता मानी जा रही है।