सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
किशनगंज, 1 मई 2025:
किशनगंज पुलिस ने कोचाधामन थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 500.370 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस छापेमारी में पुलिस ने एक पिकअप वाहन को जब्त किया है और मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोचाधामन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विदेशी शराब से भरी एक पिकअप वाहन (BR37GA6597) के जरिए अवैध रूप से शराब तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर एसआई श्री मुजीबुर्रहमान एवं उनकी टीम ने थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर उक्त पिकअप को रोका और जांच के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की।
👮 बरामदगी का विवरण:
- 500.370 लीटर विदेशी शराब
- पिकअप वाहन संख्या: BR37GA6597
👤 गिरफ्तार व्यक्ति:
- नाम: मोहम्मद आदिल (उम्र 28 वर्ष)
- पिता का नाम: मोहम्मद रियाज
- पता: बहादुरगंज, जिला किशनगंज
👥 टीम में शामिल अधिकारी:
- एसआई मुजीबुर्रहमान
- एएसआई मो. सरवर आलम
- जवान दीपक कुमार, अशोक कुमार, संजय कुमार
- 13030 मो. रसीद अंसारी (चालक)
किशनगंज पुलिस द्वारा यह कार्रवाई शराब माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की एक और बड़ी सफलता है। जिला पुलिस ने शराब तस्करी रोकने के लिए अपनी निगरानी और चौकसी बढ़ा दी है।
👉 किसी भी आपात स्थिति में Dial करें – 112
किशनगंज पुलिस – आपकी सुरक्षा, हमारी सेवा।