• Mon. Oct 6th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन हेतु डीएम के निर्देश पर अपर डीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाने का निर्णय, विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत की जायेंगी आकर्षक झांकियां।

सारस न्यूज, किशनगंज।

जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निदेशानुसार अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस, 2024 के आयोजन की तैयारी हेतु समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित किया गया, जिसमें सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम, खगड़ा में आयोजित किया जाएगा, जहां पूर्वाह्न 09:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। समाहरणालय में पूर्वाह्न 10:00 बजे, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में पूर्वाह्न 10:20 बजे, अनुमंडल कार्यालय में पूर्वाह्न 10:40 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। विगत वर्षों की भांति महादलित टोलों में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

बैठक में डीएम के निर्देश पर अपर समाहर्त्ता ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर विभिन्न आकर्षक झाकियों की प्रस्तुति, विद्यालय में बच्चो के बीच कार्यक्रम, नगर परिषद अंतर्गत महान विभूतियों के सभी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और झंडोतोल्लन तथा सजावट करने का निर्देश दिया। साथ ही, बैठक में उपस्थित अतिथियों से सुझाव भी प्राप्त किए गए। प्रभात फेरी कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल रहेंगे। राष्ट्रीय ध्वज की सलामी के लिए बीएसएफ, डीएपी और गृह रक्षा वाहिनी की प्लाटून पूर्वाभ्यास करेंगे। विभिन्न समारोह स्थलों पर झंडोत्तोलन के अवसर पर राष्ट्रीय गान की व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को तीन सर्वोत्तम टीम चयन करने का निर्देश दिया गया। मुख्य समारोह स्थल पर मंच का निर्माण, दर्शक दीर्घाओं का निर्माण, बैरीकेडिंग की व्यवस्था, स्टेडियम की रंगाई का निदेश सहायक अभियंता, भवन प्रमंडल को दिया गया। झंडोत्तोलन के कार्यक्रम को सो एक्सशल मीडिया पर आम जनता के लिए लाइव प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी व उत्कृष्ट कर्मी को अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर आगंतुक जनप्रतिनिधियों, विशिष्ट अतिथियों, महिलाओं आदि को अलग-अलग दीर्घाओं में बिठाया जाएगा एवं प्रत्येक दीर्घा में दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे।

समारोह स्थल सहित संपूर्ण शहर के मुख्य सड़कों एवं गलियों की सफाई सुनिश्चित कराने का दायित्व कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद किशनगंज को दिया गया। एडीएम के द्वारा सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कराने ताकि गणमान्य के द्वारा प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जा सके। मुख्य झंडोत्तोलन स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज को त्रुटिरहित बांधने का कार्य परिचारी प्रवर अपनी देखरेख में संपन्न कराएंगे। विधि- व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।अपर जिलाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को सभी पदाधिकारियों के लिए महादलित टोला में झंडोत्तोलन स्थल निर्धारित करने का निर्देश दिया गया। महादलित टोलों में झंडोत्तोलन के वक्त सारी व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया। मुख्य समारोह स्थल खगड़ा स्टेडियम के आसपास यातायात व्यवस्था तथा मंच पर झंडोत्तोलन के समय मंच के सामने समुचित व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया। अतिथियों को आमंत्रित करने के लिए आमंत्रण पत्र भी छपवाने का निर्देश नजारत उप समाहर्त्ता को दिया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण विकास, जीविका, स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, कृषि, पीएचईडी, बाल संरक्षण, पुलिस, परिवहन, मद्य निषेध कार्यालय द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत किया जाएगा। तैयारियां प्रारंभ करने हेतु एडीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।

बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए पूरे हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन का निर्देश दिया गया। इस बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, वरीय उप समाहर्त्ता रंजीत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों अन्य प्रबुद्ध जन, सामाजिक कार्यकर्ता ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *