सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन और अपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के निर्देशानुसार बहादुरगंज अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए अंचल पुलिस निरीक्षक कैप्टन संजय पांडेय ने अंचल क्षेत्र के सभी थानों के लंबित मामलों की बारी-बारी से समीक्षा की और सभी थानाध्यक्षों को शीघ्रता से कांडों का निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, आगामी पर्व शब-ए-बरात एवं सरस्वती पूजा को लेकर सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष निगरानी बनाए रखने, रात्रि गश्त एवं फुट पेट्रोलिंग को सक्रिय रूप से संचालित करने का निर्देश दिया गया।
अंचल पुलिस निरीक्षक ने भूमि विवाद से संबंधित मामलों पर विशेष ध्यान देने, उचित कार्रवाई करने तथा अपराधियों की पहचान कर समय-समय पर उनका सत्यापन करने के निर्देश भी दिए।
गोष्ठी में बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, कोढोबारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार, दिघलबैंक थानाध्यक्ष सोमेश कुमार, गर्भनडांगा थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार एवं फतेहपुर थानाध्यक्ष सृष्टि कुमारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।