राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी। इसी क्रम में मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने विभिन्न स्थानों पर एयर स्ट्राइक कर कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। सेना की इस कार्रवाई के बाद 70% मुस्लिम आबादी वाले सीमावर्ती किशनगंज जिले में जश्न का माहौल देखा गया। सेना के शौर्य को सलाम करने के उद्देश्य से बुधवार को शहर के चूड़ीपट्टी से मुस्लिम संगठनों द्वारा जुलूस निकाला गया और जश्न मनाया गया।
इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘हिंदुस्तान की सेना जिंदाबाद’ और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारे लगाते नजर आए। लोगों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया और एक-दूसरे को बधाई दी।
कांग्रेस पार्टी के नेता असगर अली उर्फ पीटर ने कहा कि “हिंदुस्तान की बेटियों ने जिस तरह पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, उसके बाद पाकिस्तान को समझना चाहिए कि अभी तो बेटियों ने मोर्चा संभाला है। अगर अब भी वह नहीं सुधरा, तो विश्व के नक्शे से उसका नाम मिट सकता है।”
वहीं, हुसैन अली ने कहा कि “भारतीय मुसलमान दिल से चाहता है कि पाकिस्तान के चार टुकड़े हो जाएं।” इस दौरान नूर आलम, अमजद अली, मुनाजिर फानी सहित अन्य युवाओं ने भी पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए भारतीय सेना को सलाम किया।
Ilove Indian army
Thank you so much for your heartfelt comment!
We salute your love and respect for the Indian Army — the pride of our nation! 🙏💂♂️
Their courage, sacrifice, and dedication keep our tricolour flying high every day.
Jai Hind! 🇮🇳💖
Let’s always stand united and support our bravehearts who protect us selflessly. 🙌💪
Feel free to share more such messages — your voice matters!
#IndianArmy #saarasnews #India #jaihind