Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आगामी 25 फरवरी को शब – ए – बारात मनाने को ले शांति समिति की बैठक आयोजित, आपसी भाईचारगी माहौल में पर्व मनाने की थानाध्यक्ष ने की अपील।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को ठाकुरगंज थाना प्रांगण में थानाध्यक्ष मो महमूद आलम अशरफी के अध्यक्ष्यता में शब – ए – बारात को ले शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ सुमित कुमार भी मौजुद रहे।
थानाध्यक्ष मो मकसूद आलम अशरफी ने कहा कि आगामी 25 फरवरी को मुस्लिम समुदाय का पावन पर्व शबे -ए-बारात मनाया जाएगा। ठाकुरगंज थानाक्षेत्र में स्थित क्रबिस्तानो पर पुलिस अधिकारियों के साथ जवान निगेहबानी में रहेगी ।विभिन्न क्रबिस्तानो पहुंचने वाले मार्गो पर भी पुलिस की निगेहबानी होगी। मार्गो पर लहरिया कट,तेज व बिना यातायात नियमों के सफर करने वाले वाहन चालको पर कारवाई की जाएगी। पर्व के दौरान असमाजिक तत्वों पर नजर रहेगी।आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालो को बख्शा नही जाएगा।
इस दौरान बीडीओ सुमित कुमार ने कहा सभी पर्व हमें आपसी भाईचारगी व प्रेम का संदेश देता है। इसलिए हम सब को मिलकर भाईचारगी माहौल में पर्व मनाना चाहिए।
इस मौके पर पूर्व प्रमुख मो मुश्ताक आलम, समाजसेवी मो सईद, पुर्व मुखिया प्रतिनिधि मो शौकत अली, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो खालिक अंसारी, कोंग्रेस के जिला सचिव रमेश जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह, प्रो दिलीप यादव के साथ अन्य लोगो ने विश्वास दिलाया कि कही भी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखेगी तो इसकी सूचना थाने को दी जाएगी। पूर्व की भांति आपसी भाईचारगी माहौल में पर्व मनाया जाएगा।
इस मौके पर प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर अमित सिंह, विपिन कुमार सिंह के साथ अन्य पुलिस कर्मी व स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *