शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, पोठिया।
पीएचडी विभाग के मंत्री डॉ रामप्रीत पासवान से मिलकर पोठिया प्रखंड के पंचायतों में जल नल योजना के तहत हुई कार्य की अनियमितता को लेकर पत्र के माध्यम से राजद कार्यकर्ताओं ने की शिकायत। वहीं पत्र देते हुए राजद छात्र नेता मोहम्मद आदिल रब्बानी, डॉक्टर जकी एवं मिनहाजुल हक ने बताया कि जल नल योजना का कार्य पोठिया प्रखंड में पूरी तरह से फ्लॉप हो चुका है। जिस पर मंत्री ने उचित जांच कर विभागीय कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
