• Sun. Sep 28th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आयुष्मान भारत एप पर राशन कार्ड धारक खुद से भी बना सकते हैं अपना आयुष्मान कार्ड, आगामी 25 सितंबर तक किया गया शिविर का आयोजन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले भर में 3.50 लाख लोगों का बन चुका आयुष्मान कार्ड

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में अब तक 3.45 लाख परिवारों के लिए 241570 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के उद्देश्य से आगामी 25 सितंबर तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस जानकारी को सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने साझा किया। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड आवश्यक है। सभी राशन कार्डधारक लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने सीएससी संचालकों को जिम्मेदारी सौंपी है, और जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के यहां भी कैंप लगाकर वंचित लोगों का कार्ड बनाया जा रहा है।

आयुष्मान कार्ड प्राप्त व्यक्ति हर साल सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज करवा सकता है। अब पंचायत भवनों पर भी कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही, राज्य सरकार ने बिना राशन कार्ड के भी आशा और आंगनबाड़ी सेविकाओं/सहायिकाओं के आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए निर्देश जारी किए हैं।

आयुष्मान भारत एप पर राशन कार्डधारक खुद से भी बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड:

जिला कार्यक्रम समन्वयक पंकज कुमार ने बताया कि कार्ड बनाने में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए ‘benificiary.nha.gov.in’ नाम से एक एप लॉन्च किया गया है। इस एप के माध्यम से कोई भी लाभार्थी अपने मोबाइल से घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड बना सकता है। एप में ऑनलाइन ऑटो स्वीकृत प्रणाली लागू है, जिससे किसी अधिकारी या कर्मी द्वारा राशन कार्ड की जांच की आवश्यकता नहीं पड़ती। राशन कार्ड पहले से ऑनलाइन होने के कारण वेरिफिकेशन स्वतः हो जाता है। सही दस्तावेज रहने पर केवल दो मिनट के भीतर आयुष्मान कार्ड का पीडीएफ मोबाइल पर प्राप्त हो जाता है।

जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और माता गुजरी मेडिकल कॉलेज को भी आयुष्मान योजना से जोड़ा गया है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. मुनाजिम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 3.50 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। जिलाधिकारी श्री विशाल राज के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के गोल्डन कार्ड बनवाने में स्वास्थ्य विभाग और प्रखंड कर्मियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य:

सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि पीएचएच और अंत्योदय योजना के तहत राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे, इसके लिए सरकार ने सीएससी संचालकों को जिम्मेदारी दी है। राशन कार्ड धारक हर साल 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज करा सकते हैं। जिनका नाम पीएम आयुष्मान योजना की सूची में नहीं है, उन्हें सीएम आरोग्य योजना के तहत कार्ड प्रदान किया जाएगा।

जिले में 9 सरकारी और 3 सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारक मुफ्त इलाज करा सकते हैं। अब तक 18 हजार से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं।

सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पताल:

  • सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, किशनगंज
  • सदर अस्पताल, किशनगंज
  • माता गुजरी लायंस सेवा केंद्र, किशनगंज
  • रेडियेंट मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल
  • जेड ए नर्सिंग होम

सभी सरकारी अस्पतालों में योजना का लाभ मिल रहा है, और योग्य निजी अस्पतालों को भी सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया चल रही है। जिले में एक भी व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे, इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गई है। आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी और कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करेंगी।

One thought on “आयुष्मान भारत एप पर राशन कार्ड धारक खुद से भी बना सकते हैं अपना आयुष्मान कार्ड, आगामी 25 सितंबर तक किया गया शिविर का आयोजन।”

Leave a Reply to Md Sohail Akhtar Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *