राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज उत्पाद विभाग द्वारा जिले में शराब सेवन और तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पोठिया प्रखंड अंतर्गत दुलाबाड़ी के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने सहायक अवर निरीक्षक धनंजय कुमार के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया।
जांच के दौरान एक युवक को रोका गया और तलाशी लेने पर उसके पास से 975 मिलीग्राम विदेशी शराब बरामद की गई। तत्काल कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद विभाग ने मद्य निषेध अधिनियम के तहत कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए युवक का सदर अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
शराबबंदी कानून के तहत जिले में इस तरह की लगातार कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है।