राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
मुहर्रम की दसवीं तारीख बुधवार को किशनगंज शहर के चुड़ीपट्टी, फल चौक, सौदागर पट्टी, रूईधासा खानकाह, खगड़ा आदि जगहों से पहलाम के लिए ताजिया जुलूस निकाला गया। अकीदतमंदों के या अली, या हुसैन की सदा से शहर गूंज उठा था। ताजिया पर गुलाब जल बरसाया जा रहा था। अकीदमंदों ने ताजिया को चूमा और फूल बरसाते रहे, शहर के मुख्य बाजार के फल- चौक से चूड़ी पट्टी पर वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए रोकी दी गयी थी। फल चौक पर ताजिया पहुंचने के इंतजार में लोगों की भीड़ जमी रही। चूड़ीपट्टी की ओर ताजिया फल चौक पर पहुंचे और पीछे-पीछे बड़ा हुजूम या अली या अली, या हुसैन, या हुसैन की सदा करने लगे। रास्ते में जगह- जगह सामाजिक संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अकीदमंदों के लिए पेयजल व शरबत की व्यवस्था की थी।