बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
शनिवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज के प्रशासनिक भवन के सभागार में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के महिलाओं के बीच ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावे वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर 30 स्वयं सहायता समूह को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमित किया गया। इस मौके पर नपं ठाकुरगंज के सामुदायिक समन्वयक शाहबाज आलम ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय आजीविका मिशन (डीएवाई-एनएलएम), भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी गरीबों के सतत विकास हेतु सामुदायिक संस्थानों की स्थापना करना तथा इसके माध्यम से शहरी गरीबी समाप्त करने के लिए आजीविका के विविध स्रोतों को प्रोत्साहन देना है। यह योजना शहरी क्षेत्रों के गरीबों को कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए की गयी है जिसके अंतर्गत गरीबों के कौशल विकास और उनकी आजीविका के अवसरों में वृद्धि कर गरीब लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान कर उनकी गरीबी को दूर की जा रही हैं। इसी उद्देश्य के मद्देनजर उक्त योजना के तहत निबंधित स्वयं सहायता समूहों को ऋण मुहैया कराई गई है। वहीं इस मौके पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक तेजा रंभा, बैंक अधिकारी उत्सव कुमार, कैशियर रविन्द्र कुमार शर्मा, सीआरपी काजल पासवान व रंजू कुमारी सिंह, जीविका से रिया कुमारी, संतोषी कुमारी सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद थी।