देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
टेढ़ागाछ में विगत कई दिनों से अनियमित बिजली सेवा से उपभोक्ता परेशान होकर मटियारी जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर बिजली विभाग के विरुद्ध अपना रोष प्रदर्शन करने लगे। विभाग की लचर व्यवस्था व मनमानी के विरुद्ध ग्रामीणों ने उग्र होकर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान उग्र भीड़ ने विद्युत विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वहीं स्थानीय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सफदर हुसैन अंसारी एवम प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा समझाने बुझाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम को समाप्त किया। सफदर हुसैन अंसारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के मटियारी पंचायत अंतर्गत वार्ड तीन सुंदरबारी में बिजली पोल पर पुरानी जर्जर सिंगल फेज तार से बिजली संचालित हो रही है, जिस कारण प्रतिदिन बिजली सेवा ठप हो जाती है। इसके कारण उपभोक्ताओं को नियमित बिजली सेवा नही मिल रही है। वहीं तार जर्जर हो जाने से आए दिन बिजली संबंधित समस्या उत्पन्न होती है। वहीं पिछले कई दिनों से सुंदरबारी गांव में बिजली सेवा पूरी तरह ठप थी जिस कारण लोगों को जीवन यापन व्यतीत करने में काफी मुश्किलों का सामना उठाना पड़ा। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के विरुद्ध चक्का जाम कर अपना रोष प्रदर्शन किया।