शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
कर्बला में इमाम हसन हुसैन सहित 72 बलिदानियों की याद में मनाया जाने वाला मुस्लिम धर्मावलंबियों का मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग में संपन्न हुआ।किशनगंज जिले में मोहर्रम शांतिपूर्ण ढंग में हुआ। संपन्न मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर किशनगंज पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट दिखे। ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मोहन कुमार, सर्किल इस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार, अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत, के द्वारा ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहे पर पुलिस बल के साथ गस्ती कर मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग में कराया संपन्न। ठाकुरगंज प्रखंड एवं ज़िले के विभिन्न चौक चौराहे में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी देखने को मिली ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली में थाना अध्यक्ष इकबाल अहमद खां एवं ठाकुरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान के द्वारा विभिन्न चौक चौराहे पर गश्ती कर मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई बताते चलें कि जिला प्रशासन एवं सरकार के निर्देश के आलोक में कोविड-19 को देखते हुए मोहर्रम पर्व में किसी भी प्रकार के ताजिया जुलूस निकालने पर पाबंदी लगा दी गई थी।