बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के छात्राओं ने नगर क्षेत्र ठाकुरगंज में प्रभात फेरी व जागरूकता रैली निकाल कर शराबबंदी का संदेश दिया। उक्त जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर क्लब मैदान, ब्लॉक रोड, भातढाला चौक, आरईओ ठाकुरगंज-खारुदह मार्ग, शीतला मंदिर चौक होते हुए विद्यालय पहुंची। अभियान के तहत स्कूल की छात्राओं के साथ-साथ सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं भी जागरूकता रैली में सामुहिक रूप से शामिल हुए। सभी ने शहरवासियों को शराब से दूर रहने की अपील की। साथ ही शराब से होने वाले शारीरिक, आर्थिक व सामाजिक नुकसान की बातें कही।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो महफूज जावेद की अगुवाई में निकाली गई रैली में सभी छात्राएं विभिन्न स्लोगन लिखें हाथ में तख्तियां लेकर घूम रहे थे और नारे भी लगा रहे थे। इसमें नशा मुक्त रहे बिहार, सुरक्षित रहे घर परिवार। शराब पीकर आओगे तो घर नहीं पहुंच पाओगे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो महफूज जावेद ने ने कहा कि नशा पान चाहे किसी भी तरह का हो वह हानिकारक ही है। नशा मुक्ति का मतलब केवल शराब छोड़ने से ही नहीं है ,बल्कि गांजा, सिगरेट, तंबाकू सहित अन्य वैसे सभी वस्तुओं का सेवन बंद करना होगा जो नशा की श्रेणी में आता है । उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का अभियान केवल शराब मुक्ति नहीं बल्कि नशा मुक्त बिहार बनाने का है । इसलिए हम सब मिलकर सभी प्रकार के नशा पान का त्याग करें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें । उन्होंने छात्र-छात्राओं से भी अपील किया कि वे अपने घरों व अपने आसपास में नशा मुक्ति का संदेश दें। हर घर नशा मुक्त होकर बिहार के इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें। इस जागरूकता रैली में शिक्षक सुनील कुमार, मधु श्रद्धा, सोनी कुमारी, ललिता कुमारी, कृष्णा विश्वास, अजय कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में छात्राएं सम्मिलित हुए।