बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
दशहरा के पावन अवसर पर विजयदशमी के दिन नगर स्थित बाजार पूजा समिति, ठाकुरगंज के प्रांगण में रावण दहन कार्यक्रम के तहत रावण के पुतले को जलाया गया़। असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रूप में मनाये जाने वाले इस पर्व के दौरान बाजार पूजा समिति के प्रांगण में काफी भीड़ के बीच विधि विधान के साथ रावण का पुतला दहन किया गया। इस दौरान पूजा समिति के डॉ. सुब्रत सरकार, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, दुलाल दत्ता, निरंजन मोर, गोपाल केजरीवाल, गणेश अग्रवाल आदि सहित मारवाड़ी युवा मंच के सक्रिय सदस्यों ने रावण दहन के दौरान आकर्षक आतिशबाजी के इंतजाम किये गये थे, जो कार्यक्रम शुरू होने के एक घंटा पूर्व से शुरू हो गया था़। रावण दहन के लिए कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ इकट्ठा हुई थी़। स्थिति यह थी कि तिल रखने भर की जगह नहीं थी़। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे़। इस दौरान पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने कहा कि बुराई को हराकर भगवान श्रीराम ने अच्छाई का संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि दशहरा का पर्व हमें याद दिलाता है कि हमें अपने भीतर की आसुरी शक्तियों से लगातार लड़ने और अच्छाई एवं सद्भाव को बल देने की आवश्यकता है। ईश्वर करें, यह उत्सव हमारे क्षेत्र के लिए शांति, सद्भाव और समृद्धि लेकर आए।