सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत के चुरलीहाट में केंद्र सरकार के आठ वर्ष पुरे होने पर भाजपा ग्रामीण इकाई ठाकुरगंज द्वारा सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण पर्व का आयोजन किया गया। मंडल अध्यक्ष धनंजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के 08 साल में जनहित के लिए किए गए विकास कार्यों को गिनाया गया। धनंजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने जीएसटी कानून को लागू कर एक देश-एक कानून को अस्तित्व में लाया।
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 तथा अनुच्छेद 35-ए के प्रावधानों को निरस्त कर दिया। यह मोदी सरकार के सबसे बड़े फैसलों में से एक है। उरी हमले के बाद भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर क्षेत्र के आतंकवादी लॉन्च पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक कर बड़ी संख्या में आतंकियों का सफाया किया। वहीं पुलवामा अटैक के बाद भारतीय सेना के जवानों पाकिस्तान के बालाकोट पर एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकाने के ध्वस्त किया। सर्जिकल और एयर स्ट्राइक ने भारत के जवाब देने के तरीके का रुख बदल दिया था। जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, जल जीवन मिशन, पीएम आवास योजना आदि सहित दर्जनों योजनाओं से बड़ी संख्या में देश के लोग लाभ उठा रहे हैं। वहीं इस मौके पर शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरुण सिंह, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री तरुण सिंह, भाजपा के उपाध्यक्ष पप्पू तिवारी, गुड्डू सिंह, राजेंद्र साह, जयप्रकाश सिंह, रुदल चौधरी, हलेश्वर महतो, बबलू राम, लक्ष्मण राम आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
