राजीव कुमार, वेब डेस्क, सारस न्यूज़।
मोo जमील अख्तर मेमोरियल ट्रॉफी 2022 के फ़ाइनल में सिलीगुड़ी ने किशनगंज को 2 विकेट से हराया.
मोo जमील अख्तर मेमोरियल ट्रॉफी 2022 के फ़ाइनल में सिलीगुड़ी ने किशनगंज को 2 विकेट से हराया। यह मैच ठाकुरगंज बॉयज हाई स्कूल ग्राउंड में खेला गया। टॉस जीतकर राइजिंग स्टार किशनगंज की टीम ने बल्लेबाजी का फैसला किया। जवाब में जावेद क्रिकेट अकेडमी सिलीगुड़ी ने 2 विकेट शेष रहते जीत के लिए आवश्यक 151 रन बना लिया।
फाइनल का शुभारम्भ समाजसेवी सिकंदर पटेल ने अन्य अतिथियों के साथ फीता काटकर की।