• Sat. Dec 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अपने हाथों से विश्व मानवतावादी दिवस पर नगर के सफाई कर्मियों का पांव धोकर मुख्य पार्षद ने पेश की मिसाल।

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

  • अपने हाथों से सफाई कर्मियों का पांव धोते नज़र आऐ मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी।

किशनगंज: अपने हाथों से विश्व मानवतावादी दिवस पर नगर के सफाई कर्मियों का पांव धोकर मुख्य पार्षद ने मिसाल पेश की है। ठाकुरगंज विश्व मानवतावादी दिवस के शुभ अवसर पर फ्री विल बैपटिस्ट सोसायटी ने नगर पंचायत ठाकुरगंज के सहयोग से मानवीय सेवा से जुड़े लोगों को विशेषकर नगर पंचायत एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सफाई कर्मियों की सराहना की सोसायटी के वॉलेंटियर्स एवं ठाकुरगंज नगर पंचायत के निवर्तमान मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से नगर के सफ़ाई कर्मियों का पैर अपने हाथों से धोए और सफाई कर्मियों के बीच साड़ी और बेडशीट का वितरण किया। तत्पश्चात निचानबस्ती के आंगनबाडी बच्चों व समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज के मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया। वही नगर के निवर्तमान मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी ने विश्व मानवतावादी दिवस के अवसर पर सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को दुनियाभर में मानवीय मूल्यों को बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। यह दिन उन लोगों को समर्पित है, जो असल जिंदगी के नायक है। जो बिना अपने लाइफ की परवाह किए लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

विश्व मानवता दिवस पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मनाया गया था। इसके लिए साल 2008 में एक प्रस्ताव पारित किया गया था। निवर्तमान मुख्य पार्षद ने कहा कि आपने देखा होगा कि कोरोना महामारी के दौरान हम सब ने यह देखा कि किस तरह डॉक्टर्स से लेकर नर्सेज़ और आम इंसानों ने भी भूखे, बेघर लोगों की किस तरह मदद की। ये एक बहुत ही बड़ी मानवता की मिसाल थी। और इतना ही नहीं, हर साल कई देश बाढ़, भूकंप और कई तरह की त्रासदी का शिकार होते हैं तो ऐसे में मानवतावादी लोग ही उनकी मदद को आगे आते हैं।

वहीं फ्री विल बैपटिस्ट सोसाइटी के वॉलिंटियर्स के राहत समन्वयक सुभाष दास ने कहा कि विश्व मानवतावादी दिवस का महत्व विश्व मानवतावादी दिवस का उद्देश्य संकट से प्रभावित लोगों के अस्तित्व, कल्याण और सम्मान की वकालत करना और सहायता कर्मियों की सुरक्षा की वकालत करना है। इस कार्यक्रम में निवर्तमान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अनिल शाह, प्रमोद, भाजपा नेता संजय सिन्हा, परमजीत मंडल, नसीम खान, रमन चौधरी, अमित कुमार सिन्हा, दिनेश, शिवा, मनजीत, सुधीर, संदीप, सुनिल, गीता, मीना, सरस्वती, कमली, सुरेश, सूरज विक्की गोविंद, कविता, छोटू इत्यादि नगर के सफ़ाई कर्मी गन एवं फ्री विल बैपटिस्ट सोसायटी के राहत समन्वयक सुभाष दास, लुकाश सोरेन, सीलास मुर्मू, मोहम्मद साजिद, लुकाश सोरेन, सीलास मुर्मू, प्रकाश दास, ज्योति बानिक, नेहा सोरेन,आशा हसदा, सरवत जहां, अनीता कुमारी, महिनौर बेगम इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed