• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसबी बटालियन ठाकुरगंज में एक दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा का कार्यशाला आयोजित, अधिकारी व जवानों को दी गई प्राथमिक चिकित्सा संबंधी जानकारी।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय ठाकुरगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ठाकुरगंज के सहयोग से एक दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा कार्यशाला (वर्कशॉप) का आयोजन किया गया। कार्यशाला की शुरुआत एसएसबी के सहायक कमांडेंट व मेडिकल ऑफिसर डॉo सुमित  कुमार चौरसिया के द्वारा किया गया।

इसके उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ठाकुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि आज के युग में हर किसी को प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान होना बहुत जरुरी है क्योंकि विज्ञान की प्रगति, कारखानों, मशीन आदि के निर्माण एवं तीव्रगामी बहुलता के साथ-साथ आधुनिक युग में दुर्घटनाओ की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है। उन्होंने सर्वप्रथम एसएसबी अधिकारी एवं जवानों से कहा कि ज्यादा खून बहने पर, दम घुटने पर, आग से जलने पर, पानी में डूबे व्यक्ति पर, अस्थि-भंग या मोच आने पर, बिजली का झटका लगने पर, आँख, कान या नाक में किसी अवरोध के कारण, विष या मादक वस्तु खा लेने पर, विषैले जीव के काटने आदि ये सारे प्राथमिक चिकित्सा की परिस्थितियां हैं।

उन्होंने बताया कि पट्टीबांधने, खपची लगाने, कृत्रिम-श्वसन व मालिश करने का पूर्ण ज्ञान होना भी आवश्यक होता है। यह भी ज्ञान होना चाहिए की यदि किसी समय किसी आवश्यक वस्तु का अभाव हो तो उसकी पूर्ति कैसे की जाती है। साथ ही व्यक्ति को पानी में तैरना, आग बुझाना, मोटर गाड़ी को चलाना भी आना चाहिए ताकि आवश्यकता के समय में इसमें से किसी का भी उपयोग कर सकें।
उन्होंने कहा कि किसी भी घायल व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा देनें से पहले आपातकालीन समय में एबीसी  का ध्यान रखना चाहिए। एबीसी अर्थात ए से एयरवे (वायुप्रवाह), बी से ब्रेथिंग (श्वसन) सी से सर्कुलेशन (रक्तसंचरण)।

सीएचसी के फार्मासिस्ट नन्द लाल शर्मा ने कहा कि प्राथमिक चिकित्सा के लिए जीवन रक्षक दवाइयां, स्वच्छ रुई, पिन, टेप, कैंची, दियासलाई एवं स्प्रिट लैप, चम्मच, गिलास, पट्टियां, पैड, खपच्चियां, चिमटी, गर्म पानी की बोतल, बर्फ की टोपी आदि आवयश्क सामग्री रखनी चाहिए।
कार्यशाला के दौरान एसएसबी जवानों को प्रायोगिक के तौर पर प्राथमिक इलाज के बारे में भी बताया गया। अंत में सहायक कमांडेंट (मेडिकल ऑफिसर) डॉo सुमित कुमार चौरसिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ठाकुरगंज से आए हुए चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस मौके पर बीसीएम कौशल कुमार, एसएसबी के अधिकारी एवं  महिला व पुरुष जवान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *