सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरा को लेकर जिले की सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस प्रशासन के साथ खुफिया विभाग, बीएसएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। दौरा को लेकर बुधवार को पूर्णिया आईजी सुरेश चौधरी ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज व बूढ़ी काली मंदिर का जायजा लिया।
इस दौरान डीएसपी हेडक्वार्टर अजित प्रताप सिंह चौहान, टाउन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह मौजूद थे। सुरक्षा के मद्देनजर हवाई अड्डा से एमजीएम मेडिकल कॉलेज रोड से अतिक्रमण हटाया गया है। एयरपोर्ट से एमजीएम वाले मार्ग में करीब एक दर्जन स्थानों में बैरिकेडिंग लगाए गए हैं। एनएच 27 में सर्विस रोड पर जहां जहां रेलिंग खुली हुई है उसकी घेराबंदी की जा रही है।कई स्थानों में बांस व बल्लियों से रास्ते का घेराव किया जा रहा है।
इधर चेक पोस्टों में भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा को लेकर शहर में लगवाए गये सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त किया जा रहा है। इसके अलावे अतिरिक्त कैमरे भी लगवाए जा रहे है।इधर एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में भी प्रत्येक दिन राज्य के अलावे केंद्रीय सुरक्षा बलों के द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। एमजीएम में प्रवेश व निकासी मार्ग के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।