Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कोचाधामन बीईओ सुधा कुमारी को सेवानिवृति पर दी गई भावभीनी विदाई।


सारस न्यूज, किशनगंज।

कोचाधामन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधा कुमारी को सेवानिवृत्त होने पर प्रखंड संसाधन केंद्र कोचाधामन के परिसर में शनिवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह कार्यक्रम में डीईओ किशनगंज सुभाष कुमार गुप्ता व डीपीओ स्थापना असफाक आलम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों ने सेवानिवृत्त हो रही बीईओ सुधा कुमारी को माला पहना कर व उपहार आदि देकर समारोहपूर्वक विदाई दी। इस दौरान डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों व प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों ने बीईओ सुधा कुमारी के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें अपने कर्तव्य व शिक्षा के विकास के लिए सदा सजग रहने वाली महिला बताया। वही सेवानिवृत्त हो रही बीईओ ने कोचाधामन प्रखंड के शिक्षकों व कर्मियों के द्वारा सकारात्मक सहयोग की सराहना की।

वहीं इस दौरान टेढ़ागाछ की बीईओ शीला देवी को कोचाधामन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है। मौके पर डीईओ सुभाष गुप्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अशफाक आलम, बीडीओ शम्स तबरेज, थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, बीआरपी सहरवर्दी, सरबर आलम, ललित कुमार, प्रधानाध्यापक मो सादिर आलम, योगेंद्र मांझी, नवेद अंजर, अरुण यादव, शाहबाज आलम, सायाम आलम, मो इकबाल हुसैन, नादिर आलम सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित कई शिक्षक व कर्मी शरीक हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *