सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज:- गलगलिया मद्य निषेध चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के टीम दैनिक चेकिंग अभियान के दौरान बंगाल से शराब पीकर बिहार में प्रवेश कर रहे तीन शराबियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराबियों में (01)नंदलाल ठाकुर,(उम्र 24) पिता गोविंद ठाकुर, ठाकुरगंज,(02) रमेश राम (उम्र 23) पिता जगदीश राम, मस्तान चौंक (03) सुनील कु सहनी (उम्र 26) पिता स्व रघुनाथ सहनी, पता चुरली हाट को उत्पाद विभाग की टीम ने गलगलिया मद्य निषेध चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम मद्य निषेध चेक पोस्ट पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किया गया।
जिसमें शराब पीने की पुष्टि होने पर तीनों आरोप में उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार किया।पकड़ाए तीनों शराबियों को जुर्माना के लिए शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग के एएसआई चंदेश्वर मंडल, राजेश कुमार इत्यादि जवान शामिल थे।