सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
जिले में कोरोना संक्रमण का मामला नहीं थम रहा है। हर दिन संक्रमण के नये मरीज मिल रहे हैं। गुरुवार को भी कोरोना संक्रमण के 03 नये मामले मिले हैं। वहीं 4 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 18 हैं। संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने जिले में टीकाकरण मामलों की समीक्षा करते हुए 04 से 13 अगस्त के बीच जिले में विशेष टीकाकरण अभियान आयोजित करने का निर्देश दिया है।
इसमें प्रमुखता के आधार पर 12 से 14 व 15 से 17 साल आयु वर्ग के ड्यू लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाना है। अभियान के पहले दिन शाम पांच बजे तक जिले में 18890 लाभुकों को टीकाकृत किया गया है। जिले में अबतक 12,43,415 लाभुकों को टीका का पहला, 1,19,481 लाभुकों को दूसरा व 1,25,049 लाभुकों को प्रीकॉशन डोज लगाया गया है।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार ने गुरुवार को हुए विशेष टीकाकरण अभियान के पहले दिन की उपलब्धि पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि विद्यालयवार आयोजित शिविर में कम से कम 50 स्कूली छात्र व 50 अन्य आयु वर्ग के लाभार्थियों केा टीकाकृत करने का लक्ष्य है।
विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों की मदद से क्षेत्र में आयोजित सत्र का व्यापक प्रचार कराया जाना है। हर दिन शाम में सिविल सर्जन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अभियान केउपलब्धियों की समीक्षा की। विशेष अभियान की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. कौशल किशोर ने कहा कि 12 से 14 साल आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण मामले में जिले में बेहतर कार्य हुआ है।
अब तक 100 प्रतिशत किशोर को प्रथम एवं 97 प्रतिशत दूसरा डोज दिया जा चुका है। वही 18 वर्ष से ऊपर के लोगो को वही प्रिकॉशन डोज के मामले में काफी पीछे है अब तक मात्र 18 प्रतिशत योग्य लाभुकों प्रिकॉशन डोज का टीका दिया गया है।