सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के विभिन्न समस्याओं व शिकायतों को ले प्रखंड कार्यालय के सभागार में विशेष बैठक आहूत की। बैठक में विधायक के अलावा बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत व मनरेगा पीओ सुशील कुमार सिद्धू मुख्य रुप से मौजुद थे।
बैठक में प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने अंचल कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा प्राइवेट स्थानों पर प्राइवेट लोगों के द्वारा मोटेशन का कार्य कराने की शिकायत की। इस पर सीओ ओमप्रकाश भगत ने विधायक को बताया कि जल्द ही सभी राजस्व कर्मचारियों का कार्यालय सरकारी क्वार्टरों मे शिफ्ट किया जाएगा। जिसके लिए अंचल कार्यालय स्तर से सभी कर्मचारियों को लिखित नोटिस दिया गया है। पंचायत समिति सदस्यो ने विधायक के समक्ष मनरेगा कनीय अभियंता मो कोनेन अहमद द्वारा मनरेगा कार्यो में पंचायत समिति सदस्यों की अनदेखी करने का मामला उठाया। पंचायत समिति सदस्यों ने आरोप लगाया कि हमलोगों को महीनों चक्कर लगाने के बाद भी विकास कार्य से संबंधित प्राक्कलन (स्टीमेंट) रिपोर्ट नहीं बनता है। जिससे कई कार्य लंबित है। मनरेगा अंश में पंचायत समिति का चालीस प्रतिशत हिस्सेदारी है। जबकि पूरे प्रखंड में दस प्रतिशत भी पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र में कार्य नहीं किया गया है। इन बिंदुओं पर विधायक सऊद आलम ने मनरेगा पीओ व जेई मो कोनेन अहमद को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि पंचायत समिति सदस्यों व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ गलत व्यवहार की दुबारा शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं राजद नेता व चुरली के पूर्व मुखिया चंद्रशेखर राय उर्फ बेचन यादव ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधाबाड़ी में निर्माण कार्य मे अनियमितता का मामला उठाया। जिस पर बीडीओ को विधायक ने जांच कराने का निर्देश दिया।इस मौके पर मनोव्वर आलम, मो इम्तियाज, मो सालिम, महफूज़ आलम, पंचायत समिति सदस्य तेजनारायण यादव, मो तालिब, अजमल सानी, मनोज गिरी, मो कैशर, पूर्व प्रमुख रजिया सुल्ताना सहित अन्य जनप्रतिनिधि व राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।