सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज नगर में भक्ति में सरोवर भक्तों ने भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा झूमते-नाचते पुष्पवर्षा के बीच धूमधाम से निकाली गई। शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ निकाली गई रथयात्रा में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी। नगर के विभिन्न मार्गों से होकर निकली रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ के जयकारों से पूरा नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया। ठाकुरगंज हाट के समीप स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से शुरू हुई यह रथयात्रा नगर के शिवमंदिर रोड, सोनारपट्टी रोड, मुख्य मार्ग, नेहरू रोड, ढिबड़ीपाड़ा, हॉस्पिटल चौराहा होते हुए वापस मंदिर पहुंची। रिमझिम बारिश के बीच बड़ी संख्या में भक्तों ने इस रथयात्रा में शामिल हुए।
भक्तों में रथ की रस्सी को खींचने की होड़ देखी गई। महिला, पुरुष, बच्चें, वृद्धजन सभी भगवान जगन्नाथ, भगवान बलराम और माता सुभद्रा सवार रथ को रस्सी के जरिये खींचने को उत्सुक दिखे। वहीं रथयात्रा निकलने के पूर्व जगन्नाथ मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। रथ को भव्य रूप देने के साथ ही भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया।
जगन्नाथ पुरी की तरह यहां भी रथ को खींचने के लिए भक्तों में होड़ मची रही और रास्ते भर भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगते रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर रंजना प्रसाद, सअनि विजय कुमार सिंह व विनोद कुमार सहित बड़ी संख्या में ठाकुरगंज पुलिस के बल तैनात थे। रथयात्रा के दौरान भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया।वही नगर के पश्चिम हिस्से के भक्तों में निराशा दिखी।हाल के दिनों में रथयात्रा ठाकुरगंज के पश्चिम हिस्से रेलवे फाटक के बाद नहीं जाने से भक्त देव दर्शन से दूर रह गए।
भक्तों ने बताया कि हाल के दिनों में रथ यात्रा ढिबरी के बंगाली मोहल्ला में ले जाई जाती है जिसके कारण नगर के पश्चिम हिस्से में रेल लाइन के पश्चिम हिस्से में रथ यात्रा नहीं जाती है। जिससे यहां के भक्त देव दर्शन से वंचित हो जाते है। वहीं रथयात्रा के दौरान नपं अध्यक्ष देवकी अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, कृष्णा केजड़ीवाल, मनोज मोर, घनश्याम गाड़ोदिया, ओमप्रकाश शाह, गोविंद केजड़ीवाल, राम पेरिवाल त्रिलोक अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, बनवारी अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल, अमित सिन्हा आदि के साथ-साथ नगर के बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण शामिल हुए।