सारस न्यूज़,ठाकुरगंज बीते दिन 02 अक्टूबर की रात्रि को ठाकुरगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दोदीगच्छ वार्ड नं0-13 स्थित मस्जिद से बैट्री एवं ग्राम दोदीगच्छ के मो० साबिर के ट्रैक्टर का बैट्री एवं मुमताज पिता युनूस के घर से एक साइकिल चोरी कर लिया गया था।
उक्त सूचना का सत्यापन एवं चोरी को सामानों की बरामदगी एवं घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष दल का गठन किया गया था, जिसमें थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, अपर थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार, विपिन कुमार सिंह, अमित कुमार, बीर प्रकाश सिंह, सुदिष्ट कुमार, चौकीदार उत्तम कुमार कर्मकार, मंगल राय इत्यादि जवानों को शामिल किया गया था, उक्त गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान सी०सी०टी०वी० फ़ुटेज, आसूचना संकलन, विश्वस्त सूत्रों/ग्रामीणों के सहयोग से लगातार छापामारी किया गया। जिसके फलस्वरूप चोरी गये सामानों यथा एक साइकिल एवं दो बेट्री की बरामदगी एवं घटना में संलिप्त अपराधकर्मियो 1. लतीफुल पिता बहरूल एवं 2. कदरुल पिता- दाउद सा०- मुकरीबस्ती को गिरफ्तार कर लिया गया तथा इस संदर्भ में ठाकुरगंज थाना कांड सं0-217/23, धारा-379/411/413/414 भा०द०वि० के अन्तर्गत दर्ज करते हुए बरामद सामानों को उसके वास्तविक मालिक को जिम्मेनामा पर सौंपा गया है। पकड़े गये दोनों अपराधकर्मी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
सारस न्यूज़,ठाकुरगंज बीते दिन 02 अक्टूबर की रात्रि को ठाकुरगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दोदीगच्छ वार्ड नं0-13 स्थित मस्जिद से बैट्री एवं ग्राम दोदीगच्छ के मो० साबिर के ट्रैक्टर का बैट्री एवं मुमताज पिता युनूस के घर से एक साइकिल चोरी कर लिया गया था।
उक्त सूचना का सत्यापन एवं चोरी को सामानों की बरामदगी एवं घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष दल का गठन किया गया था, जिसमें थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, अपर थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार, विपिन कुमार सिंह, अमित कुमार, बीर प्रकाश सिंह, सुदिष्ट कुमार, चौकीदार उत्तम कुमार कर्मकार, मंगल राय इत्यादि जवानों को शामिल किया गया था, उक्त गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान सी०सी०टी०वी० फ़ुटेज, आसूचना संकलन, विश्वस्त सूत्रों/ग्रामीणों के सहयोग से लगातार छापामारी किया गया। जिसके फलस्वरूप चोरी गये सामानों यथा एक साइकिल एवं दो बेट्री की बरामदगी एवं घटना में संलिप्त अपराधकर्मियो 1. लतीफुल पिता बहरूल एवं 2. कदरुल पिता- दाउद सा०- मुकरीबस्ती को गिरफ्तार कर लिया गया तथा इस संदर्भ में ठाकुरगंज थाना कांड सं0-217/23, धारा-379/411/413/414 भा०द०वि० के अन्तर्गत दर्ज करते हुए बरामद सामानों को उसके वास्तविक मालिक को जिम्मेनामा पर सौंपा गया है। पकड़े गये दोनों अपराधकर्मी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
Leave a Reply