सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को प्रखंड के चुरली पंचायत अंतर्गत महावीर बंबू उद्योग प्राइवेट लिमिटेड का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। यह उद्योग बांस से अगरबत्ती स्टीक, चम्मच, आइसक्रीम स्पून आदि चीजों का निर्माण किया जाएगा। इस उद्योग के शुरुआत होने से प्रखंड क्षेत्र में उद्योगों की एक संख्या और बढ़ गई है। साथ ही साथ इस उद्योग के लगने से स्थानीय 400 से 500 बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और सीमांचल में उपजाए जाने वाले बांस की खेती को अब नया आयाम मिलने की भी संभावना जगी है।
महावीर बंबू उद्योग प्राइवेट लिमिटेड को लगाने वाले पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल के पुत्र केशव धानुका ने बताया कि इस फैक्ट्री में फिलहाल तो अगरबत्ती की स्टिक बनेगी लेकिन कुछ दिन बाद से ही यहां टूथपिक, आइस क्रीम स्पून, चम्मच भी बनेंगे और वेस्टेज से विक्रेट जो कोयला के समरूप ही होता है वह भी बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि करीब 4 करोड़ की लागत से बना इस फैक्ट्री में स्थानीय बेरोजगार 400 से 500 बेरोजगारों को कम तो मिलेगा ही साथ ही साथ प्रतिदिन इस फैक्ट्री में 10 टन से 12 टन बांस की खपत होने से सीमांचल में हो रहे बांस की खेती को भी एक बल मिलेगा और यह उद्योग सीमांचल के विकास के लिए भी मिल का पत्थर साबित होगा।