सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
बुधवार को ठाकुरगंज अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी ओमप्रकाश भगत, बरचोन्दी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से 4 – 4 लाख की अनुग्रह अनुदान राशि का चेक प्रदान किया, उक्त बातों की जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी ओमप्रकाश भगत ने बताया कि बीते 19.11.2022 को ठाकुरगंज प्रखंड के बरचोन्दी पंचायत अंतर्गत बारोपोठिया निवासी बिमल कु. सिंह का पुत्र मंजीत कु. सिंह एवं मान सिंह का पुत्र विश्वजीत कु. सिंह का मौत नहाने के दौरान पानी में डुबकर हो गया था। दोनों के पिता को बुधवार को अनुग्रह अनुदान की चार-चार लाख रुपए की चेक प्रदान किया गया।