सारस न्यूज, किशनगंज।
अलुआबाड़ी – सिलीगुड़ी रेलखंड अंतर्गत ठाकुरगंज से पिपरीथान के बीच मालवस्ती स्कूल के समीप शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे न्यू दिल्ली से अलीपुरद्वार तक चलने वाली महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना कुर्लीकोट थानाक्षेत्र के मालबस्ती स्कूल के समीप घटी। महानंदा एक्सप्रेस जब ठाकुरगंज से सिलीगुड़ी की ओर जा रही थी तभी बुजुर्ग पटरी पार कर रहे थे। लेकिन ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाने के कारण ट्रेन की चपेट में आने से कमर से शरीर दो भागों में विभक्त हो गया और उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय थाना कुर्लीकोट पुलिस को दी। जिसके बाद कुर्लीकोट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान, आरपीएफ इंचार्ज नवीन कुमार, जीआरपी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। शव की पहचान कुर्लिकोट थाना क्षेत्र के तबलभीठा गांव निवासी मशान आलम (उम्र 60 वर्ष) के रूप में हुई। इस संबंध में कुर्लीकोट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान ने बताया कि मृत बुजुर्ग व्यक्ति कानों से कम सुनते थे। खेत की ओर जाने क्रम में पटरी पर आ गए। ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई देने के कारण ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराने की लिखित पंचनामा देने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।